Cover image for IPL के किस टीम ने जीती सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी, और किसने मारी प्लेऑफ में सबसे ज्यादा एंट्री

IPL के किस टीम ने जीती सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी, और किसने मारी प्लेऑफ में सबसे ज्यादा एंट्री

Ravi Kumar

LUKHNOW SUPER GIANTS अब तक कुल 3 सीजन खेल चुकी है जिसमें टीम ने 2 प्लेऑफ और 1 लीग स्टेज मैच खेला है। 

RAJASTHAN ROYALS की टीम अब तक कुल 15 सीजन खेल चुकी है जिसमें टीम 1 बार चैंपियन, 9 लीग स्टेज और 3 प्लेऑफ का हिस्सा बनी है  

DELHI CAPITALS अब तक कुल 17 सीजन खेल चुकी है जिसमें 11 लीग स्टेज मैच और 3 प्लेऑफ शामिल है.

PUNJAB KINGS की टीम अब तक 17 सीजन खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 15 लीग स्टेज, 1 बार प्लेऑफ और 1 बार रनरअप खेला है.

RCB टीम ने अब तक कुल 17 सीजन खेलें है जिसमें टीम 3 बार फाइनल, 6 बार प्लेऑफ के साथ साथ 8 लीग स्टेज तक पहुंच पायी है.

KKR की टीम ने भी अब तक 17 सीजन खेले है जिसमें वे 2 बार चैंपियन, 4 बार प्लेऑफ और 9 बार लीग स्टेज में शामिल रही है.

SRH ने कुल 12 सीजन खेले है, जिसमें 5 प्लेऑफ, 5 लीग स्टेज शामिल है,टीम एक बार चैंपियन भी रह चुकी है 

पांच बार चैंपियन रह चुकी MUMBAI INDIANS ने अब तक अपने 17 सीजन खेले  है जिसमें वह 1 बार रनरअप,  4 प्लेऑफ के साथ साथ 7 बार लीग स्टेज भी खेले  है.

CSK अब तक अपने 15 सीजन खेल चुकी है, जिसमें वे 5 बार चैंपियन और 5 बार रनरअप रह चुकी है, टीम ने कुल 3 लीग स्टेज और 1 प्लेऑफ खेला है।