Cover image for 2010 में  इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद कुछ ऐसा रहा Virat Kohli का अब तक का सफर

2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद कुछ ऐसा रहा Virat Kohli का अब तक का सफर

Pragya Bajpai

12 जून 2010 से 2024 तक उनके नाम t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड शमिल है

कोहली ने अब तक t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 4042 रन बनाये है 

कोहली के नाम t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी शामिल है 

किंग कोहली अब तक कई बार मैन 'ऑफ़ द मैच' और 'मैन ऑफ़ द सीरीज' का खिताब जीत चुके है 

कोहली का अब तक T20 इंटरनेशनल में 50 से ऊपर का बेस्ट एवरेज भी शामिल है 

यही नहीं, T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन, सबसे ज्यादा फिफ्टी और बेस्ट एवरेज का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है 

टीम इंडिया के किंग कोहली अब तक सबसे ज्यादा बार t20 वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' भी रह चुके है