Cover image for T20 WC 2024: यूएसए - पाकिस्तान मैच में सौरभ नेत्रवलकर बने हीरो, दिखाया शानदार प्रदर्शन

T20 WC 2024: यूएसए - पाकिस्तान मैच में सौरभ नेत्रवलकर बने हीरो, दिखाया शानदार प्रदर्शन

Pragya Bajpai

यूएसए ने सुपर ओवर वाले रोमांचक मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से धूल चटा दी और सुपर ओवर में पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया

यूएसए को मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनो की जरुरत थी, जिसमें एरोन जोन्स ने छक्का ठोक कर बाजी पलट दी और मैच सुपर ओवर तक पहुंचा दिया 

यूएसए के जीत के हीरो बाये हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवलकर रहे, जिन्होंने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 19 रन नहीं बनाने दिए 

सौरभ नेत्रवलकर की क्रिकेट जर्नी काफी रोचक रही है, पेशे से वे सॉफ्टवेयर इंजिनियर भी है 

सौरभ नेत्रवलकर 2010 में अंडर-19 विश्वकप में के एल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज़ के साथ खेल चुके है 

क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिलने पर सौरभ ने पढ़ाई पर फोकस किया और 2015 में यूएसए चले गए 

सौरभ ने वह पर कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल कि, साथ ही वे वह क्रिकेट भी खेलने लगे 

सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल में काम करते है जो कि मेजर लीग 2024 का आधिकारिक टाइटल स्पॉन्सर है 

सौरभ नेत्रवलकर ने 2019 में यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था 

सौरभ  ने अब तक यूएसए के लिए 48 वनडे और 29 टी20 मैच खेले है इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 29 विकेट लिए है