Cover image for रोहित शर्मा चाहते है राहुल द्रविड़ का साथ, खुद किया खुलासा

रोहित शर्मा चाहते है राहुल द्रविड़ का साथ, खुद किया खुलासा

Pragya Bajpai

 ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि राहुल द्रविड़ पद पर बने रहें और उन्होंने उनको मनाने का भी प्रयास किया। 

रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, द्रविड़ मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान थे। 

हमने उनको खेलते हुए देखा। वह हम सबके लिए बहुत बड़े रोल मॉडल हैं। उन्होंने सालों तक टीम के लिए बहुत कुछ किया है।

 जब वह कोच के तौर पर आए तो उन्हें देखा हमने उनके साथ लगभग सभी मेजर टूर्नामेंट जीते। 

मैंने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कोच पद पर बने रहने के लिए मनाने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी अपनी प्राथमिकताएं हैं।

मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा। बता दे की टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ अपना कोच छोड़ देंगे।