Cover image for एयरफोर्स छोड़कर अब टीम इंडिया में चमक बिखेरेगा यह खिलाड़ी

एयरफोर्स छोड़कर अब टीम इंडिया में चमक बिखेरेगा यह खिलाड़ी

Ravi Kumar

 हम बात करेंगे सौरभ कुमार की, जिनका चयन भारतीय टेस्ट टीम में हुआ है 

सौरभ कुमार उत्तरप्रदेश के बागपत में रहने वाले हैं

वह रणजी ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश की तरफ से खेलते हैं 

 स्पोर्ट्स कोटे के ज़रिये उनका चयन इंडियन एयरफ़ोर्स में हो गया

लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो सकता है और इसलिए उन्होंने एयरफ़ोर्स की नौकरी छोड़ दी

सौरभ बिशन सिंह बेदी की छत्रछाया में खेलते हुए बड़े हुए हैं

फर्स्ट क्लास करियर 
  मैच - 68  
औसत - 27
  रन - 2061  
 शतक - 2  12 अर्धशतक - 12