Pragya Bajpai
क्रिकेट का खुमार भारत में पूरी तरह छाया हुआ है, हर क्रिकेट फैन विराट-रोहित जैसे धुरंधरों से मिलने के लिए बेताब ही नहीं रहता
क्रिकेट का खुमार भारत में पूरी तरह छाया हुआ है, हर क्रिकेट फैन विराट-रोहित जैसे धुरंधरों से मिलने के लिए बेताब ही नहीं रहता
बल्कि उनके बल्ले या फिर जर्सी पाने के लिए होड़ में लगा रहता है
विराट, रोहित और धोनी जैसे क्रिकेटर्स की जर्सी, बैट और ग्लव्स जैसी चीजें लाखों में बिकी हैं
जिसमें Virat Kohli की जर्सी ने नीलामी में धमाका कर दिया इस जर्सी से केएल राहुल ने 40 लाख रुपये जुटा लिए
वही धोनी के बैट से 13 लाख रुपए आये जबकि रोहित के बल्ले से राहुल ने 24 लाख रुपये कमाए
बात करें केएल राहुल की खुद की जर्सी की तो इसकी कीमत 11 लाख रुपये लगी
इस ऑक्शन से केएल राहुल ने कुल 1.93 करोड़ रुपये जुटा लिए
बता दे की केएल राहुल ने यह नीलामी विप्ला फाउंडेशन के लिए रखी है, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए है