Cover image for IPL में 150 या उससे कम स्कोर डिफेंड करते हुए सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान

IPL में 150 या उससे कम स्कोर डिफेंड करते हुए सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान

Nishant Poonia

Rohit Sharma – 7 Wins (23 Matches)
Rohit की कप्तानी में MI ने कम स्कोर के बावजूद कई बार दमदार गेंदबाज़ी से मैच बचाया।

MS Dhoni – 7 Wins (32 Matches)
Dhoni की शांत दिमागी कप्तानी ने कई मुश्किल परिस्थितियों में CSK को जीत दिलाई।

Gautam Gambhir – 6 Wins (14 Matches)
Gambhir की आक्रामक सोच और फील्ड सेटिंग्स ने KKR को कम स्कोर में भी जीत दिलाई।

Kane Williamson – 4 Wins (8 Matches)
Kane की सूझबूझ भरी कप्तानी ने SRH को कई बार लो स्कोर में भी गेम में रखा।

David Warner – 4 Wins (11 Matches)
Warner ने SRH के मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण का सही इस्तेमाल किया।

Kumar Sangakkara – 4 Wins (11 Matches)
Sangakkara की कप्तानी में SRH और DC ने कुछ करीबी मुकाबलों में जीत दर्ज की।

Adam Gilchrist – 4 Wins (20 Matches)
Gilchrist ने DC और KXIP की कप्तानी करते हुए रणनीतिक बदलावों से मैच पलटे।

Cameron White – 3 Wins (5 Matches)
कम मौकों में भी White की कप्तानी में SRH ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

Sourav Ganguly – 3 Wins (11 Matches)
Ganguly ने KKR और Pune Warriors के लिए डिफेंसिव रणनीति से कई मैच निकाले।