Cover image for IPL में हारे हुए मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

IPL में हारे हुए मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

Nishant Poonia

Virat Kohli – 3658 रन (45.7%)
Virat Kohli ने RCB के लिए कई बार संघर्ष करते हुए हार में भी रन बनाए हैं।

Shikhar Dhawan – 2780 रन (41.1%)
Shikhar Dhawan ने अलग-अलग टीमों के लिए लगातार रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

David Warner – 2768 रन (42.2%)
David Warner ने SRH और DC के लिए हार के बावजूद अहम पारियां खेलीं।

Rohit Sharma – 2660 रन (40.1%)
Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस के लिए कई बार संघर्ष किया जब टीम नहीं जीत सकी।

Dinesh Karthik – 2462 रन (50.8%)
Dinesh Karthik का आधे से ज़्यादा रन हार के मैचों में आया, जो उनके अकेले संघर्ष को दर्शाता है।

Robin Uthappa – 2338 रन (47.2%)
Robin Uthappa ने KKR और CSK के लिए कई अहम पारियां हार में खेलीं।

MS Dhoni – 2236 रन (42.6%)
MS Dhoni ने फिनिशर की भूमिका में रहते हुए कई बार टीम को बचाने की कोशिश की।

KL Rahul – 2209 रन (47.2%)
KL Rahul ने LSG और पंजाब के लिए कई शानदार पारियां खेलीं लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।

AB de Villiers – 2034 रन (39.4%)
AB de Villiers ने कई बार अकेले दम पर रन बनाए, लेकिन टीम का साथ ना मिलने से हार झेलनी पड़ी।