Cover image for IPL इतिहास में नॉटआउट रहते हुए सबसे ज्यादा बार हार का सामना करने वाले खिलाड़ी

IPL इतिहास में नॉटआउट रहते हुए सबसे ज्यादा बार हार का सामना करने वाले खिलाड़ी

Nishant Poonia

Bhuvneshwar Kumar – 17 बार
डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Sandeep Sharma – 14 बार
गेंदबाज होते हुए भी कई बार अंत तक टिके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Umesh Yadav – 14 बार
लोअर ऑर्डर में नाबाद रहते हुए भी मैच फिनिश नहीं कर पाए।

Ravindra Jadeja – 15 बार
हरफनमौला खिलाड़ी होने के बावजूद कई बार टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

Amit Mishra – 13 बार
स्पिनर होते हुए भी दबाव में बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन नाकाम रहे।

Kuldeep Yadav – 12 बार
लोअर ऑर्डर में टिके रहने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।

Ishant Sharma – 12 बार
गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले इशांत कई बार बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिखे।

MS Dhoni – 11 बार
फिनिशर होने के बावजूद कुछ मौकों पर टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Jasprit Bumrah – 10 बार
गेंदबाजी में कमाल दिखाने के बावजूद कई बार हारते हुए नाबाद लौटे।