Cover image for IPL इतिहास में चौकों और छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

IPL इतिहास में चौकों और छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

Nishant Poonia

Virat Kohli – 4818 रन (56.6%)
IPL इतिहास के टॉप रन स्कोरर विराट ने अपने आधे से ज्यादा रन चौकों और छक्कों से बनाए हैं।

Rohit Sharma – 4308 रन (61.3%)
हिटमैन रोहित ने ज्यादातर मौकों पर शुरुआत से ही बाउंड्री मारकर गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया।

David Warner – 4068 रन (62.0%)
वार्नर ने IPL में कंसिस्टेंट रहते हुए बाउंड्री से बड़ी संख्या में रन बटोरे।

Shikhar Dhawan – 3984 रन (58.9%)
गब्बर के बाएं हाथ से निकली गेंदें अक्सर बाउंड्री के पार जाती हैं, इस लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं।

Chris Gayle – 3758 रन (75.7%)
यूनिवर्स बॉस की स्ट्राइकिंग रेट सबसे हाई है, उनके लगभग तीन चौथाई रन सिर्फ बाउंड्री से आए।

AB de Villiers – 3158 रन (61.2%)
मिस्टर 360° ने अपने आक्रामक और इनोवेटिव शॉट्स से मैदान के हर कोने में बाउंड्री लगाई।

Suresh Raina – 3242 रन (58.6%)
मिस्टर IPL रैना ने मिडिल ऑर्डर से तेज़ रन बनाते हुए बाउंड्री से भी भरपूर रन जोड़े।

Robin Uthappa – 3016 रन (61.0%)
उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में क्लास और टाइमिंग से बाउंड्री मारते हुए रन बनाए।

MS Dhoni – 3084 रन (56.7%)
कैप्टन कूल ने फिनिशर के रोल में बाउंड्री से कई बार मैच का पासा पलटा है।