Pragya Bajpai
भारतीय टीम इस समय 43 दिनों के ब्रेक पर है, इसी नीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की सगाई की तसवीरें सामने आयी है
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने सगाई कर ली है, उनकी होने वाली पत्नी का नाम शलाका मकेश्वर है
जितेश और मकाशा से 8 अगस्त को सगाई कर ली है, दोनों लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे
जितेश शर्मा ने सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है इस दुनिया में हमने 8.8.8 को अपना हमेशा साथ देने वाला पाया
जितेश शर्मा की मंगेतर शलाका पेशे से एक इंजीनयर है, उन्होंने एडवेंट सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप पर काम किया है
वे फिलहाल नागपुर में ग्लोबल लॉजिक में एक सीनियर टेस्ट इंजिनियर के पद पर है
शलाका मकेश्वर को हमेशा स्टेडियम में जितेश को सपोर्ट करते देखा गया है
जितेश शर्मा ने अक्टूबर 2023 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था, वे अभी तक 9 टी20 मुकाबले खेल चुके है