Cover image for T20 WORLD CUP के लिए ICC का बड़ा ऐलान, बीच में बदलेगें नियम

T20 WORLD CUP के लिए ICC का बड़ा ऐलान, बीच में बदलेगें नियम

Anshu

टूर्नामेंट शुरू होने से ढाई महीने पहले ही ICC ने नियमो को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जो वर्ल्ड कप के बीच में ही बदल जायेगे।

ये नियम बारिश या दूसरे कारणों से मैच पर पड़ने वाले असर से जुड़ा है, जिसके आधार पर कोई मैच पूरा माना जायेगा या उसे रद्द समझा जायेगा।

नियमो के मुताबिक नोक आउट मैच यानी सेमीफइनल और फाइनल मैच में 5 ओवरों का नहीं, बल्कि 10 ओवरों का मुकाबला होगा | 

अगर बारिश होने पर सेमीफइनल या फाइनल प्रभावित होता है, तो दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को 10 ओवर मिलना जरूरी है।