Cover image for Divorce की खबर के बाद बेटे अगस्त्य संग ख़ास जगह निकल गयी नताशा

Divorce की खबर के बाद बेटे अगस्त्य संग ख़ास जगह निकल गयी नताशा

Pragya Bajpai

हार्दिक पंड्या और नताशा ने अपने डाइवोर्स की खबर 18 जुलाई 2024 को कन्फर्म कर दी 

दोनों ने आपसी सहमति से डाइवोर्स लेने का फैसला लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी 

डाइवोर्स के बारें में कुछ बताने से पहले ही नताशा अपने बेटे संग बाहर चली गयी 

यह खास जगह नताशा का घर है जो की सर्बिया में है, नताशा ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है 

यह दोनों कब तक वहाँ रहेंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं 

दोनों के डाइवोर्स के बाद सवाल उठ रहे थे की अगस्त्य माता पिता में से किसके साथ रहेगा 

हार्दिक और नताशा ने इस सवाल का जवाब भी अपने पोस्ट पर दे दिया दोनों ने कहा 

हम उसका मिलकर ख्‍याल रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम उसकी खुशी के लिए जो कुछ कर सकते हैं, वो करेंगे।