Ravi Kumar
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की लाइफ पर फिल्म बनने वाली है। भूषण कुमार और रवि भागचंदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे, जो टी-सीरीज के बैनर तले बनेगी।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन इसमें युवराज के पूरे क्रिकेटिंग करियर और लाइफ को दिखाया जाएगा। हालांकि, फिल्म में युवराज का किरदार कौन निभाएगा, ये भी अभी एक बड़ा सवाल है।
इसके लिए कई एक्टर बड़े दावेदार हैं, जो फिल्म में युवराज सिंह बन सकते हैं। उनमें से 4 का जिक्र हम करने जा रहे हैं।
रणबीर कपूर
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह भी एक बड़े दावेदार हो सकते हैं। वह पहले भी क्रिकेटर की बायोपिक में काम कर चुके हैं। उन्हें '83' में कपिल देव का किरदार निभाते हुए देखा गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया था। ऐसे में निर्देशक उनके नाम पर विचार कर सकते हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी
सिद्धांत चतुर्वेदी एक और नाम हैं। 2020 में युवराज ने भी गली बॉय स्टार को बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए एकदम सही बताया था। तब उन्होंने कहा था, "अगर यह बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है, तो सिद्धांत चतुर्वेदी - गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति एक अच्छा विकल्प हैं, मैं उन्हें फिल्म में देखना पसंद करूंगा।"
आयुष्मान खुराना
युवराज सिंह की तरह आयुष्मान भी चंडीगढ़ से हैं और उनमें फिल्म में इस मशहूर क्रिकेटर का किरदार निभाने की पूरी क्षमता है। हालांकि, देखना रोचक होगा कि उन्हें चुना जाता है या नहीं।
अब देखना काफी मजेदार होगा कि आखिर में युवराज सिंह का किरदार कौन-सा एक्टर निभाता है।