Cover image for 25 साल की उम्र तक सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

25 साल की उम्र तक सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

Nishant Poonia

जानिए कौन-से युवा सितारों ने कम उम्र में रनों की झड़ी लगाई।

कुछ ने 25 की उम्र तक ही बना डाले शतकों के बड़े रिकॉर्ड।

Sachin Tendulkar – 40 शतक
कम उम्र में ही लीजेंड बन चुके सचिन ने 25 साल की उम्र तक 40 सेंचुरी जड़ दी थीं।

Virat Kohli – 26 शतक
युवा कोहली ने अपने शानदार फॉर्म से 25 की उम्र में 26 सेंचुरी पूरी कर ली थीं।

Shubman Gill – 15 शतक
गिल ने नई पीढ़ी में कम उम्र में धमाकेदार शतकीय शुरुआत की है।

Virender Sehwag – 13 शतक
तबाही मचाने वाले बल्लेबाज़ सहवाग ने 25 साल तक 13 बार सेंचुरी लगाई।

Yuvraj Singh – 11 शतक
स्टाइल और क्लास का कॉम्बो रहे युवराज ने 25 तक 11 शतक पूरे किए।