Cover image for 16 जून 2019 – पाकिस्तान पर भारत की 7वीं वर्ल्ड कप जीत

16 जून 2019 – पाकिस्तान पर भारत की 7वीं वर्ल्ड कप जीत

Nishant Poonia

16 जून 2019 – भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं बार हराया
ICC वर्ल्ड कप 2019 का ऐतिहासिक मुकाबला, मैनचेस्टर में भारत की धमाकेदार जीत!

रोहित शर्मा की क्लासिक पारी – 140 (113)
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर किसी भारतीय बल्लेबाज़ का।

पहले 40 ओवरों में सबसे बड़ा भारतीय स्कोर – रोहित शर्मा
रोहित ने शुरू से ही अटैक मोड में खेला और पारी को एकतरफा बना दिया।

केएल राहुल ने निभाई ओपनर की ज़िम्मेदारी – 57 रन
धवन की गैरमौजूदगी में पहली बार ओपनिंग की और शानदार शुरुआत दी।

विराट कोहली की क्लास – 77 रन
कप्तान ने लीडर की तरह पारी को संभाला और तेजी से रन जोड़े।विराट कोहली

तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने लगाए फिफ्टी+ स्कोर
रोहित, राहुल और कोहली – पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कमाल।

#OnThisDay – भारत का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 7-0 का स्कोर
हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को नहीं मिला जीत का स्वाद।