Cover image for हार्दिक पांड्या vs सूर्य​कुमार यादव कौन है बेहतर कप्तान

हार्दिक पांड्या vs सूर्य​कुमार यादव कौन है बेहतर कप्तान

Juhi Singh

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने अब इसका ऐलान भी कर दिया है।

वहीं हार्दिक पांड्या का पत्ता कट गया है। उन्हें उपकप्तान तक नहीं बनाया गया है। 

इस बीच चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए कितने टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है। 

अगर हार्दिक की बात करे तो उन्होंने अ​ब तक भारत के लिए कुल 16 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। 

इसमें से टीम इंडिया 10 मैच जीतने में कामयाब रही है तो 5 में हार का भी सामना करना पड़ा है। हार्दिक की कप्तानी में एक मैच टाई रहा है। 

वहीं अगर सूर्यकुमार यादव की करें तो वे अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं और दो में हार का सामना हुआ है।