Cover image for हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता हुआ खत्म, ऐसी रही दोनों की कहानी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता हुआ खत्म, ऐसी रही दोनों की कहानी

Pragya Bajpai

साल 2018 में दोनों की मुलाकात एक क्लब में हुई थी 

दोनों को एक दोस्त ने मिलवाया था, जहां दोनों को पहली नज़र में प्यार हो गया 

2020 के न्यू ईयर पर दोनों ने अपनी सगाई का एलान किया था 

2020 में ही लॉकडाउन के दौरान नताशा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी बताई 

इसी दौरान दोनों ने अपने घर पर शादी कर ली जिसे कोर्ट में भी रजिस्टर कराया गया 

2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया 

पिछले साल  2023 में दोनों ने एक बार फिर से शादी रचायी, इस बार दोनों ने धूम धाम से शादी की 

2024 के नए साल से ही दोनों के बीच अनबन की खबरे सामने आ रही थी, जिसमे जब नताशा ने अपने सोशल मीडिया से पांड्या सर नेम हटाया तो बवाल मच गया 

आखिरकार 18 जुलाई 2024 को दोनों ने एक दूसरे से तलाक का ऐलान कर दिया