Pragya Bajpai
सूर्यकुमार यादव की गिनती दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाज़ों में होती है
और आज हम आपको सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर की जानकारी देने जा रहे है
सूर्या अब तक 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है
वे 68 पारियों में कुल 2432 रन बना चुके है
टी20 में सूर्यकुमार के नाम कुल 4 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है
सूर्यकुमार यादव ने अब टी20 इंटरनेशनल में कुल 220 चौके और 136 छक्के जड़े है
गेंदबाज़ी में अब तक सूर्या 2 विकेट चटका चुके है
सूर्यकुमार ने साल 2021 में टी 20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था