Cover image for विराट कोहली ने किया क्रिकेट ‘Complete’ – साल दर साल की कहानी

विराट कोहली ने किया क्रिकेट ‘Complete’ – साल दर साल की कहानी

Nishant Poonia

2008 – U-19 वर्ल्ड कप (मलेशिया)
कप्तान कोहली ने भारत को पहली बार U19 वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

2010 – वनडे एशिया कप (श्रीलंका)
कोहली ने सीनियर टीम के साथ अपना पहला एशिया कप खिताब जीता।

2011 – वनडे वर्ल्ड कप (भारत)
घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीतकर कोहली ने शुरुआत में ही बड़ा मुकाम हासिल किया।

2013 – चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड)
इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में भारत को खिताब दिलाया।

2016 – टी20 एशिया कप (बांग्लादेश)
टी20 फॉर्मेट में भी एशिया कप जीतकर अपनी काबिलियत साबित की।

2017, 2018, 2019 – टेस्ट चैंपियनशिप मेस
लगातार तीन साल भारत को टेस्ट में नंबर 1 बनाकर इतिहास रचा।

2023 – वनडे एशिया कप (श्रीलंका)
एक और एशिया कप जीतकर कोहली ने अपनी सफेद गेंद की बादशाहत कायम रखी।

2024 – टी20 वर्ल्ड कप (यूएसए और वेस्ट इंडीज)
फाइनल में कमाल की पारी खेलकर भारत को 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

2025 – चैंपियंस ट्रॉफी (यूएई और पाकिस्तान)
दूसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर कोहली ने ICC ट्रॉफी कलेक्शन पूरा किया।

2025 – आईपीएल ट्रॉफी (RCB)
18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार RCB को दिलाया पहला आईपीएल खिताब।