Pragya Bajpai
भारतीय टीम के किंग कोहली सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बेहद पॉपुलर है
विराट के इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन फोल्लोवेर्स है, पर क्या आप जानते है की कोहली के इंस्टा बायो का आखिर क्या है मतलब है
किंग कोहली ने अपने इंस्टाग्राम बायो में 'Carpediem' लिखा है
दरअसल यह कोई शब्द नहीं बल्कि लेटिन मुहावरा है
जिसका मतलब है एक ऐसा शख्स जो भविष्य और बीते हुए कल की चिंता किये बिना वर्तमान पर फोकस करता है
यानि एक ऐसा व्यक्ति जो अपने आज को बेहतर तरीके से जीता है
विराट कोहली की अगर बात करे तो वे अब काफी आध्यात्मिक हो गए है
और उनका ऐसा मानना है की यह सब बदलाव उनके जीवन में उनकी बीवी अनुष्का की वजह से आये है
इस समय विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में वेकेशन के लिए गए हुए है