Pragya Bajpai
वेंकटेश प्रशाद ने नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये है
उन्होंने नंबर 11 पर बैटिंग करके 121 रन बनाये है
जवागल श्रीनाथ नंबर 11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर है
उन्होंने 88 रन बनाये है
आशीष नेहरा इस लिस्ट में तीसरे नंबर है
उन्होंने नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 84 रन बनाये है
मुनाफ पटेल इस लिस्ट मं चौथे स्थान पर है
पटेल ने 11 नंबर बैटिंग करते हुए 74 रन बनाये है
मोहम्मद शमी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है
वे नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 66 रन बना चुके है