Pragya Bajpai
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताने के बाद से ही रोहित शर्मा के साथ हर कोई फोटो खिचवाना चाहता है
जिसमें से कई लोगो ने रोहित के साथ फोटो खिचवा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करी है
ऐसी ही एक फैंस के साथ रोहित की तस्वीर ने सबको चौका दिया
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रोहित शर्मा की फोटो वायरल है, जिसमें उनके साथ सिर्फ एक शख्स है लेकिन उनके कंधे पर तीसरा हाथ नज़र आ रहा है
इसने हर किसी को चौका दिया है और कुछ फैंस तो इसे रोहित पर भगवान का हाथ बताकर सफलता की बाते कर रहे है
पर आखिर इस फोटो के पीछे का सच क्या है, यह एक यूज़र ने बता दिया है
यूज़र ने बताया की फोटो AI द्वारा एडिटेड है, और इसका प्रूफ फोटो के कोनो में 'जेमिनी AI' के लोगो है