Pragya Bajpai
संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह की शादी 15 मार्च, 2021 में हुई थी
4 सितंबर 2023 में दोनों माता पिता बने, दोनों के बेटे का नाम अंगद है
लेकिन क्या आप जानते है जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की उम्र में कितना अंतर है
दोने की उम्र के बीच 3 साल का अंतर है, संजना 33 साल की है जबकि बुमराह सिर्फ 30 साल के है
संजना का जन्म साल 1991 में हुआ था, बता दे की संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर है
वे फिलहाल आईसीसी के लिए डिजिटल इनसाइडर है, इससे पहले वे स्टार स्पोर्ट्स के लिए भी बतौर प्रेसेंटर काम कर चुकी है
संजना 2019 का वर्ल्डकप और 2020 का टी20 वर्ल्ड कप भी कवर कर चुकी है
और हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भी उन्होंने कवर किया है, जिसमें टीम इंडिया की 17 सालो बाद जीत हुई