Cover image for जानिए कौन है जेफ्री वेंडरसे जिसके आगे फेल हो गए रोहित और विराट

जानिए कौन है जेफ्री वेंडरसे जिसके आगे फेल हो गए रोहित और विराट

Pragya Bajpai

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज खेली जा रही है 

जिसके दूसरे मैच में टीम इंडिया को 32 रनो से हार झेलनी पढ़ी 

पर इस हार का सबसे बड़ा कारण श्रीलंका के गेंदबाज़ जेफ्री वेंडरसे रहे 

241 रनो का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के खिलाफ जेफ्री वेंडरसे का जादू देखने को मिला 

जेफ्री वेंडरसे ने भारत के 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया 

जिसमें विराट, रोहित और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज़ों का नाम शामिल है 

जेफ्री वेंडरसे श्रीलंका के लिए 22 वनडे मैच खेल चुके है, जिसमें उनके नाम 33 विकेट दर्ज है 

इस मैच से पहले जेफ्री मात्र एक मैच भारत के खिलाफ खेले थे