Cover image for क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की लव स्टोरी है काफी दिलचस्प

क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की लव स्टोरी है काफी दिलचस्प

Pragya Bajpai

360 डिग्री के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स शादी शुदा है 

इनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की तरह इनकी लव स्टोरी भी उतनी ही मशहूर है 

मिस्टर 360 डिग्री की वाइफ का नाम स्वार्ट है 

डिविलियर्स और डेनिएल का प्यार भारत में मुक्कम्मल हुआ था

डिविलियर्स ने डेनियल को 2012 में ताज महल के सामने शादी के लिए प्रोपोज़ किया था 

मिस्टर डिविलियर्स का इस तरह प्रोपोज़ करना डेनियल को बहुत पसंद आया और उन्होंने तुरंत हां कर दी थी 

दोनों उस टाइम आईपीएल के लिए भारत में मौजूद थी 

करीब 5 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था 

दोनों  30 मर्च 2013 को साउथ अफ्रीका के बेला - बेला शहर में शादी के बंधन में बंध गए थे 

दोनों 3 बच्चो को पेरेंट्स है, डिविलियर्स के 2 बेटे और एक बेटी है 

करियर की बात करे तो एबी अब तक 110 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी 20 मैच खेले है