Cover image for इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान

इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान

Nishant Poonia

1967 - MAK Pataudi at Leeds
नवाब पटौदी ने लीड्स में शानदार शतक लगाया, इंग्लैंड की धरती पर भारतीय कप्तानी की शान बढ़ाई।

1990 - Mohammad Azharuddin at Lords
अज़हर ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार सेंचुरी जड़ी।

1990 - Mohammad Azharuddin at Manchester
उसी दौरे में मैनचेस्टर में भी कप्तान अज़हर का बल्ला जमकर बोला।

2002 - Sourav Ganguly at Leeds
सौरव गांगुली ने लीड्स में अपने दमदार शतक से टीम इंडिया को मज़बूती दी।

2018 - Virat Kohli at Birmingham
विराट कोहली ने बर्मिंघम में कप्तानी पारी खेलते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों को जमकर धोया।

2018 - Virat Kohli at Nottingham
इसी दौरे में नॉटिंघम में भी कोहली का बल्ला खूब बोला और उन्होंने शानदार सेंचुरी बनाई।

2025 - Shubman Gill at Leeds
शुभमन गिल ने लीड्स में कप्तान रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया।

2025 - Shubman Gill at Birmingham
गिल ने लगातार दूसरे मैच में बतोर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया।