Pragya Bajpai
1. विनोद कांबली
विनोद कांबली अपने समय के काबिल क्रिकेटर्स में से एक हुआ करते थे। इस वक्त उनकी आर्थिक स्थिती बुरी तरह से खराब है।
2. एडम होलिओके
क्रिकेटर एडम होलिओके को 2008 में व्यवसाय में भारी नुकसान हुआ । व्यवसाय में हुए नुकसान के बाद से वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
3. मैथ्यू सिंक्लेयर
क्रिकेटर मैथ्यू सिंक्लेयर ने 2013 में क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था। जिसकी बाद से पैसे की कमी की वजह से वह अपना व्यापार भी शुरू नहीं कर पाए।
4. क्रिस केर्न्स
क्रिस केर्न्स ने 2006 के बाद से क्रिकेट खेलना बंद कर दिया। 2013 के बाद केर्न्स आर्थिक संकट का सामना कर