Cover image for आखिर आईसीसी में कितनी मिलती है सैलरी, जानिये जय शाह की नई सैलरी

आखिर आईसीसी में कितनी मिलती है सैलरी, जानिये जय शाह की नई सैलरी

Ravi Kumar

बीसीसीई के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है। 

वह 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। 

जय शाह ने 35 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है। वह सबसे कम उम्र में आईसीसी चेयरमैन बने हैं।

ऐसे में अब सब के मन में यह सवाल है कि आईसीसी के चेयरमैन पद पर रहते हुए जय शाह को कितनी सैलरी मिलेगी। इस सवाल का जवाब हम आपको देंगे।

आईसीसी अपने पदाधिकारियों को कोई फिक्स्ड सैलरी नहीं देता है। उन्हें विभिन्न भत्तों, लाभों और रिम्बर्समेंट के माध्यम से मुआवजा दिया जाता है। यानी आईसीसी में मानद पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। 

आईसीसी की तरह बीसीसीआई में भी मानद पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। 

उन्हें आईसीसी की बैठकों या क्रिकेट दौरों में भाग लेने के लिए किसी विदेशी देश का दौरा करने पर 84,000 रुपए का दैनिक भत्ता दिया जाता है। 

आईसीसी में क्या होगा जय शाह का काम?

आईसीसी के चेयरमैन क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी के शीर्ष अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जय शाह आईसीसी अध्यक्ष के रूप में क्रिकेट की नीतियां लागू करने और सदस्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।