Cover image for आईपीएल में कब कब और किस किस टीम से खेले शिखर धवन

आईपीएल में कब कब और किस किस टीम से खेले शिखर धवन

Pragya Bajpai

शिखर धवन ने सभी प्रकार के क्रिकेट फॉर्मेट से सन्यास का एलान कर दिया है 

फैंस यह खबर सुनकर बेहद निराश नज़र आये, शिखर ने टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ किया और एक अच्छे प्लेयर साबित हुए 

लेकिन शायद क्रिकेट जगत में उनका सफर यही तक था उन्होंने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया है 

शिखर धवन की आईपीएल जर्नी की बात करे तो उन्होंने अपने करियर में 5 आईपीएल टीमों से खेला हुआ है 

आज हम आपको उन्ही 5 आईपीएल टीमों के नाम बताने जा रहे है जिससे शिखर धवन खेलते हुए नज़र आये थे 

पंजाब किंग्स 

दिल्ली कैपिटल्स 

डैकन चार्जेर्स 

सनराइज़र्स हैदराबाद 

मुंबई इंडियंस