यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर भारतीय टीम के मैच ड्रा की उम्मीदों को बनाए हुए थे। लेकिन पारी के 71वें ओवर में पैट कमिंस की एक शार्ट बॉल पर पुल करने के प्रयास में वह विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। लेकिन ग्राउंड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। जिसके बाद पैट कमिंस ने रिव्यु लिया। थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला इब्ने शाहिद ने जायसवाल को आउट दे दिया जबकि अल्ट्रा एज में साफ़ देखा जा सकता था कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था।