क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमें खुशी देता है। हमें इंजोय करने का मौका देता है। लेकिन 27 नवंबर 2014 को क्रिकेट ने पूरी दुनिया को रुला दिया था। क्रिकेट ने ये याद दिलाया था कि वो कितना खतरनाक साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते हुए सितारे फिलिप ह्यूज आज के दिन 10 साल पहले दुनिया छोड़ गए थे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू टूर्नामेंट में फिलिप ह्यूज बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में साथ खेलने वाले सीन एबॉट उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे। सीन एबॉट एक तेज बाउंसर फेंकते है। किस्मत इतनी खराब थी की गेंद हेलमेट के चकमा देते हुए ह्यूज के गर्दन पर जा लगी। गेंद इतनी तेज थी की ह्यूज तुरंत पिच पर ही लड़खड़ाकर गिर गए। ह्यूज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जब क्रिकेट ने खोया था एक उभरता सितारा: फिलिप ह्यूज का निधन
By Ravi Mishra
Published on:
Share functionality is not supported in this browser.
