क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान लॉर्ड्स पर एक बार फिर एक विवाद ने सुर्खियां बटोरीं। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमॉन्ट पर ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ यानी फील्ड में बाधा डालने का आरोप लगाया गया। यह मामला मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच बहस का कारण बना और क्रिकेट के नियमों की एक बार फिर गहराई से व्याख्या की जाने लगी।
Lords में फिर उठा ‘Obstructing the Field’ का विवाद, Tammy Beaumont के मामले ने दिलाई Deepti की याद
By Juhi Singh
Published on: