Lords में फिर उठा 'Obstructing the Field' का विवाद, Tammy Beaumont के मामले ने दिलाई Deepti की याद

Tammy Beaumont के विवाद ने फिर से खड़ा किया सवाल
Summary

क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान लॉर्ड्स पर एक बार फिर एक विवाद ने सुर्खियां बटोरीं। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमॉन्ट पर ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ यानी फील्ड में बाधा डालने का आरोप लगाया गया। यह मामला मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच बहस का कारण बना और क्रिकेट के नियमों की एक बार फिर गहराई से व्याख्या की जाने लगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com