Surrey County Cricket Club ने रचा इतिहास, एक पारी में बनाए 820 रन, Dom Sibley का तिहरा शतक

Surrey के बल्लेबाजों का धमाका, एक पारी में 820 रन
Summary

इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने एक नया इतिहास रच दिया है। 30 जून को डरहम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन सरे की टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 820 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यह सरे क्लब के 180 साल के क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है और साथ ही काउंटी क्रिकेट में बना 126 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com