शिखर धवन भारत के बेहतरीन ओपनर रह चुके है। धवन ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 269 मुकाबले खेले है। भारत के लिए धवन ने 5 आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत की है। धवन को साल 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट भी दिया गया था।











