भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के इस मैच में नहीं खेलने को लेकर खूब चर्चा हुई और अब उन्होंने खुद ही इस मैच में नहीं खेलने के कारण को बताया है। दूसरे दिन जब पहला सेशन समाप्त हुआ तो इस दौरान ब्रेक में रोहित का एक इंटरव्यू टीवी पर देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट से लेकर सिडनी टेस्ट नहीं खेलने तक कई सारे सवालों के खुलकर जवाब दिए। रोहित ने यह साफ किया है कि फिलहाल वह केवल इस टेस्ट से ही हटे हैं और आगे उनकी वापसी की उम्मीद है।