Rishabh Pant इन दिनों Border-Gavaskar Trophy में टीम का हिस्सा है Australia के दौरे पर है। 30 दिसंबर 2022 ऋषभ पंत के लिए सबसे मनहूस दिन साबित हुआ था। तेज गति में गाड़ी चला रहे ऋषभ की BMW कार हाईवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। ऋषभ जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे थे की तभी रजत और नीशू नाम के दो फरिश्ते ऋषभ को देखते है। उन्हें गाड़ी से निकाल तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया जाता है। भारत के सभी लोगों की दुआ से ऋषभ की जान बच जाती है।
Rishabh Pant ने अपनी जान बचाने वाले फरिश्तों को गिफ्ट में दी स्कूटी
By Ravi Mishra
Published on:
Share functionality is not supported in this browser.
