Videos
Asia Cup से पहले Rinku Singh का बल्ला गरजा, इकाना में ठोका शतक
Asia Cup से पहले Rinku Singh का बल्ला गरजा
Summary
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग के नौवें मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और मेरठ माविरक्स के कप्तान रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा। हाल ही में उनका नाम एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में शामिल हुआ है, और उससे ठीक पहले उन्होंने अपनी लय और फॉर्म का शानदार सबूत पेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। कप्तान ध्रुव जुरेल ने 32 गेंदों पर 38 रन बनाए, वहीं निशांत कुशवाहा ने 24 गेंदों पर 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। अंत में शिवम शर्मा ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन जोड़े।