Jasprit Bumrah की फिटनेस पर उठे सवाल, Monty Panesar का सुझाव विदेशी टेस्ट में ही करें गेंदबाजी

By Juhi Singh

Published on:

नए कप्तान शुभमन गिल और युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। इस सीरीज में टीम के दमदार प्रदर्शन के साथ ही एक और मुद्दा लगातार चर्चा में रहा। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और उनका वर्कलोड मैनेजमेंट। इस पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैन्स तक की राय बंटी हुई है। कई दिग्गजों ने जहां बुमराह का समर्थन किया, वहीं कुछ ने उनकी आलोचना भी की। दरअसल, बुमराह ने इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट खेले, जबकि शुरुआत से ही तय था कि वे पूरे 5 मैचों में नहीं खेलेंगे। संयोग से, टीम इंडिया ने जिन 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की, उनमें बुमराह शामिल नहीं थे।

Exit mobile version