चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत जारी है। 29 नवंबर को आईसीसी ने सभी देशों के साथ आधे घंटे की मीटिंग की। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का कोई नतीजा नहीं आया। एक बड़ी बात जो इस मीटिंग से निकली वो ये कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार है। पहले के शेड्यूल के मुताबिक भारत के मैचेज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने थे। लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने की संभावना लगभग शून्य हो चुकी है। अब आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में करवाने को तैयार है। लेकिन इसके लिए पीसीबी ने अपनी शर्तें भी रखी है।
Champions Trophy को हाइब्रिड मॉडल में कराने से पहले PCB ने रखी ये शर्तें | BCCI
By Ravi Mishra
Published on: