Videos
BGT 2024: गाबा टेस्ट में Pant ने फिर बनाया रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
BGT 2024: पंत ने गाबा में रचा इतिहास, छोड़ा इस खिलाड़ी को पीछे
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं। पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हुआ था। इससे खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी काफी निराशा हुई थी। हालांकि, दूसरे दिन का खेल अपने समय के अनुसार शुरू हुआ। टीम इंडिया के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही। बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। इसी दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।दरअसल, ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उस्मान ख्वाजा का कैच लपकते ही पंत के 150 शिकार पूरे हो गए। उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने 41वें टेस्ट मैच में अपने नाम किया। पंत से आगे इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और सैयद किरमानी हैं।