Videos
सेंचूरियन में वापसी के इरादे से उतरेगी Rizwan & कंपनी | Pak vs SA | Pak vs SA 2nd T20 | Pitch Report
सेंचूरियन में वापसी की कोशिश में पाकिस्तानी टीम, आज दूसरा टी20 मुकाबला
पहला टी20 जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आज दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। पिछले मैच में जॉर्ज लिंडे और डेविड मिलर के आगे पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और एक जीते हुए मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम में उनके स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की वापसी तो हुई लेकिन वह कुछ भी ख़ास नहीं कर पाए। वहीं कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने भी एक धीमी पारी खेल टीम की हार पर मुहर लगाने का ही काम किया था। अफ्रीकी टीम ने इस सीरीज के लिए टीम की कमान हेनरिक क्लासेन को सौंपी। दोनो टीम के रिकॉर्ड को देखते यह सीरीज काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है और फैंस जरूर इस सीरीज के लिए उत्साहित रहेंगे।