भारत ने सुबह के लंबे सत्र में नितीश कुमार रेड्डी (114) के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 369 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त हासिल करने में नहीं रोक पाया। रेड्डी आउट होने वाले अंतिम भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्होंने ऑफ स्पिनर लियोन (96 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर डीप में मिचेल स्टार्क को कैच थमाया जिससे भारतीय पारी 119.3 ओवर में समाप्त हो गई। भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 358 रन के अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 11 रन और जोड़े।
Nitish Reddy के पिता ने छुए लिटिल मास्टर के पॉव, वीडियो वायरल
By Ravi Kumar
Published on:
Share functionality is not supported in this browser.
