Jasprit Bumrah को लगी चोट, स्कैन कराने गए हॉस्पिटल

By Ravi Kumar

Published on:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए हैं। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में केवल एक ओवर की गेंदबाजी के बाद बुमराह मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह सपोर्ट स्टाफ के साथ स्टेडियम से बाहर जाते हुए दिखाई दिए। ऐसा बताया जा रहा है कि बुमराह की चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उन्हें स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया है।