क्रिकेट से आर्ट तक का सफर इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जैक रसेल अब बन चुके हैं प्रोफेशनल पेंटर। जानिए कैसे क्रिकेट के मैदान से निकलकर उन्होंने ब्रश और कैनवास को चुना, और क्यों अब वो भारत में रहकर पेंटिंग करना चाहते हैं।