IND V UAE U19: Vaibhav Suryavanshi ने लगाया शानदार अर्धशतक

By Anjali Maikhuri

Published on:

वैभव सूर्यवंशी भारत के उभरते हुए स्टार है। वैभव महज 13 वर्ष के है और भारत के अंडर-19 टीम का रेगुलर हिस्सा बन चुके है। इस समय वो भारत के साथ अंडर-19 के स्कवाड का हिस्सा है। वैभव ने सुर्खियां तब बटोरी जब आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये दे अपने जोड़ा था।