ICC ने दी PCB को चेतावनी, CT25 पर 24 घंटे में मांगा जवाब

By Ravi Kumar

Published on:

एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर एक क्रिकेट फैन एक लंबे अरसे से जानना चाहता है। शायद क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि टूर्नामेंट का विजेता कौन होगा, कौन सी चार टीम फेवरेट है यह सारी बात छोड़ कर लोगों के मन में सिर्फ एक सवाल है कि आखिर इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा कहां पर।