Videos
IPL से DPL तक Digvesh Rathi की विवादों से घिरी गेंदबाज़ी और Ankit Kumar की सधी हुई प्रतिक्रिया
IPL से DPL तक Digvesh Rathi की विवादों से घिरी गेंदबाज़ी
Summary
2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज़ दिग्वेश राठी ने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा। उन्होंने कुछ मुकाबलों में किफायती गेंदबाज़ी भी की और विकेट भी झटके, लेकिन उनकी चर्चा उनके खेल से ज़्यादा उनके “नोटबुक सेलिब्रेशन” की वजह से हुई। इसी सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा और BCCI ने उन पर जुर्माना भी लगाया।