Border-Gavaskar Trophy बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में सीरीज के बारे में Australia के टॉप बैटर Marnus Labuschagne ने खुलकर बात की है। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट Perth में खेला जाएगा। भारत के बारे में बात करते हुए लाबुशेन ने भारत के पिछले सीरीज हार पर बात की। लाबुशेन ने भारत के आत्मविश्वास के बारे में बात करते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है… उनका आत्मविश्वास शायद थोड़ा कम है, टेस्ट जीत नहीं पा रहे हैं, न्यूजीलैंड से 3-0 से हार गए हैं। मुझे लगता है कि इससे उनके आत्मविश्वास को थोड़ी क्षति पहुंचेगी’
Border-Gavaskar Trophy: Team India की हार पर बोले Marnus Labuschagne
Published on: