Videos
ENG सीरीज से पहले Sachin Tendulkar ने Shubman Gill को दिया गुरुमंत्र
इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी, सचिन ने दिए अहम टिप्स
Summary
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। 20 जून यानी आज से शुभमन गिल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने जा रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना है। अब सभी की निगाहें गिल के इस नए सफर और उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं। कप्तानी का जिम्मा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर तब जब टीम इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनकी धरती पर मुकाबला कर रही हो। शुभमन गिल के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन कप्तानी के साथ अब उन पर नए तरह का दबाव भी होगा। खेल में रणनीति बनाना, टीम का मनोबल बनाए रखना और खुद का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बनाए रखना।